निजी स्कूल के 19 बच्चे, दो शिक्षक आए कोरोना की चपेट में

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले के शिक्षण संस्थानों में दोबारा कोरोना महामारी ने दस्तक द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:24 PM (IST)
निजी स्कूल के 19 बच्चे, दो शिक्षक आए कोरोना की चपेट में
निजी स्कूल के 19 बच्चे, दो शिक्षक आए कोरोना की चपेट में

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले के शिक्षण संस्थानों में दोबारा कोरोना महामारी ने दस्तक दी है। धर्मपुर के एक निजी स्कूल के 19 विद्यार्थियों, दो शिक्षकों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर के नेत्र चिकित्सा अधिकारी समेत 71 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। 69 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। दो को मेक शिफ्ट अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया है। निजी स्कूल में दो दिन में 44 विद्यार्थी व शिक्षक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

उपायुक्त मंडी अरिदम चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। स्कूल के 19 विद्यार्थियों के अलावा धर्मपुर हलके के तनिहार, कुमारडा, घरवासड़ा में सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राजकीय हाई स्कूल तुन्ना व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुम्मा की दो महिला शिक्षक कोरोना की चपेट में आई हैं। सरकाघाट हलके के बारी, गोपालपुर, कोट, पारगी में पांच, गोहर उपमंडल के गोहर, चैलचौक में तीन, सदर हलके के बलोह, मझवाड़, सरध्वार, छिपणू, गोखड़ा में पांच, करसोग हलके के महोग, चुराग, तत्तापनी, मनाह में सात लोग संक्रमित पाए गए हैं।

बल्ह उपमंडल के कैहड़, जजरोत, बग्गी, स्टोह व सीएचसी रिवालसर के नेत्र अधिकारी समेत छह लोग, द्रंग हलके के सास्ती, कटौला में तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने जिला में कोरोना संक्रमण के 71 नए मामले आने की पुष्टि की है। कुल्लू में चार पाजिटिव, आठ हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू जिले में सोमवार को 214 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें चार की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में आठ लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। जिले में अब सक्रिय मामले 29 रह गए हैं। सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने इसकी है। कोरोना मीटर मडी/कुल्लू

24 घंटे में नए मामले, 75

कुल सक्रिय मामले, 340

24 घंटे में टीकाकरण,

अब तक कुल टीकाकरण,446073

chat bot
आपका साथी