अगस्त से 100 सीटों से शुरू होगा नेरचौक मेडिकल कॉलेज

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक अगस्त से 100 एमबीबीएस की सीटों के स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 01:00 AM (IST)
अगस्त से 100 सीटों से शुरू होगा नेरचौक मेडिकल कॉलेज
अगस्त से 100 सीटों से शुरू होगा नेरचौक मेडिकल कॉलेज

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक अगस्त से 100 एमबीबीएस की सीटों के साथ शुरू किया जाएगा। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री कौल ¨सह ठाकुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलग के भवन का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि बलग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के यांत्रिक अनुभाग द्वारा किया जाएगा। यह कार्य चार-पांच माह के भीतर पूरा किया जाएगा और इसमें चिकित्सक व अन्य स्टाफ के लिए आवास की सुविधा भी उपलब्ध होगी। वर्तमान में निजी भवन में एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति कर दी है। नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में साढ़े 12 करोड़ रुपये से मातृ शिशु अस्पताल भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से बरमाणा, बलद्वाड़ा, जाहू, सलापड़, निहरी, रोहांडा आदि क्षेत्र के लोग लाभांवित होंगे। मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि बलग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से लोगों को घरद्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। इस मौके पर एसडीएम सुंदरनगर देवा श्वेता वानिक, खंड विकास अधिकारी डॉ. वशीर खान, अधिशाषी अभियंता ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य उदय बोध, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग जीसी शांडिल्य, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग दीवान ¨सह, खंड चिकित्सा अधिकारी रोहांडा डॉ. अविनाश, डॉ. अतुल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत शर्मा, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित ठाकुर, महासचिव अमित सैनी सहित दिले राम चौहान, विमला चौहान, भागवती देवी, जयलाल व तुला राम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी