जोगेंद्रनगर में बारिश के बाद अलर्ट

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : शहर में हो रही मूसलधार बारिश के बाद स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 01:01 AM (IST)
जोगेंद्रनगर में बारिश के बाद अलर्ट
जोगेंद्रनगर में बारिश के बाद अलर्ट

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : शहर में हो रही मूसलधार बारिश के बाद स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों पर चेतावनी बोर्ड अंकित करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, नदी व नालों के नजदीक लोगों को न जाने की हिदायत भी दी गई है। यहां पर भी चेतावनी बोर्ड लगाने की बात एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा ने कही है। एसडीएम दीप्ति ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए तमाम विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। उपमंडल की दोनों तहसीलों लडभड़ोल व जोगेंद्रनगर और एसडीएम कार्यालय के दूरभाष पर 24 घंटे कर्मचारी तैनात किए गए हैं। यहां पर प्राकृतिक आपदा की जानकारी दी जा सकती है। विभागीय अधिकारियों को वाट्सएप ग्रुप में भी शामिल किया गया है। क्षेत्र की दो पनविद्युत परियोजनाओं शानन और बस्सी की रेजर वायर से पानी छोड़ने से पहले स्थानीय प्रशासन को 48 घंटे पहले सूचित करने के आदेश दिए गए हैं। दूरदराज के क्षेत्रों में राशन भी समय रहते पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। अगले दो दिन भी भारी बारिश होने के अनुमान के चलते स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया है। हालांकि अभी तक हुई बारिश में पूरे उपमंडल में किसी भी प्रकार के नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है। संबंधित पटवारी और कानूनगो को प्राकृतिक आपदा के नुकसान की जानकारी एसडीएम कार्यालय में तुरंत देने के आदेश भी दिए गए हैं। बुधवार को राजकीय राजस्व प्रशिक्षण संस्थान भट्ठा में मॉकड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा। जहां पर तमाम विभागों के अधिकारियों को भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के गुर दमकल विभाग के जवानों की ओर से दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी