फोरलेन प्रभावितों ने मांगा मुआवजा

नेरचौक : विकास कार्यालय के सभागार में उपमंडलाधिकारी सिद्धार्थ आचार्य की अध्यक्षता में डडौर से मलोरी

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 10:11 PM (IST)
फोरलेन प्रभावितों ने मांगा मुआवजा

नेरचौक : विकास कार्यालय के सभागार में उपमंडलाधिकारी सिद्धार्थ आचार्य की अध्यक्षता में डडौर से मलोरी तक प्रभावित डडौर, दोंहदी, बगला, चक्कर, चलाह, बैहना, भड़याल व मलोरी के लोगों व किसानों की बैठक हुई। इसमें क्षेत्र के किसान, भू अर्जन अधिकारी के अलावा लगभग 200 लोग शामिल हुए। बैठक में मुआवजा राशि मौजूदा बाजार भाव के अनुसार देने की मांग की गई। उपमंडलाधिकरी बल्ह ने विश्वास दिलाया कि किसानों की मांग को भूमि अधिग्रहण अधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। किसान सभा बल्ह इकाई के अध्यक्ष जो¨गद्र वालिया ने कहा कि जो किसान प्रभावित हुए हैं वे सभी नेरचौक शहर के बिल्कुल करीब रहते हैं। भूमि के दाम अत्याधिक बढ़ चुके हैं। भूमि का 20 से 25 लाख रुपये के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। फोरलेन में भूमि अधिग्रहण उपरांत जो 300 से ज्यादा परिवार जिनका रोजगार, दुकानें व व्यापारिक संस्थान हैं जो कि उजड़ जाएंगे, उनके लिए उचित मुआवजा व भूमिगत रास्ते व पुनर्वास का भी प्रावधान किया जाए। इस अवसर पर फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष खुशाल ठाकुर, सुमन चौधरी, नारायण वालिया, मोहन लाल, दीवान चंद, कन्हैया लाल, हरी ¨सह, सैनी ओम प्रकाश व कर्म चंद सैनी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी