बालीचौकी मेले की तीसरी संध्या लाल सिंह के नाम

नूतन प्रकाश ठाकुर, बालीचौकी जिलास्तरीय बालीचौकी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या सैंज घाटी के लोकप्

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 07:17 PM (IST)
बालीचौकी मेले की तीसरी संध्या लाल सिंह के नाम

नूतन प्रकाश ठाकुर, बालीचौकी

जिलास्तरीय बालीचौकी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या सैंज घाटी के लोकप्रिय कलाकार लाल ¨सह के नाम रही। उन्होंने एक के बाद एक पहाड़ी व ¨हदी गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सैंज घाटी के इस बहुआयामी कलाकार ने नौ बजे मंच संभाला। उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत बालीचौकी के प्रसिद्ध देवता देव श्री चुंजवाला के खूबसूरत पहाड़ी भजन से की। शिबू म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार शिबू, शुरागी के शेर ¨सह ने बेहतर प्रदर्शनी दी। थाची से आए टीएस कश्यप,सराहन के भीमाकाली म्यूजिकल ग्रुप ने बढि़या प्रस्तुति दी। कुल्लू की मीना टंडन ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

तीसरी सांस्कृतिक संध्या में आइपीएच विभाग के एसडीओ बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए इस दौरान मेला कमेटी की अध्यक्षा चंपा ठाकुर के अलावा मेला संयोजक दलीप ठाकुर, प्रेम ¨सह ठाकुर व जो¨गद्र शर्मा भी उपस्थित रहे। मेले का अंतिम संध्या में मोहन पालसरा, लीला ठाकुर, लीलाधर चौहान व जीवन ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगे।

chat bot
आपका साथी