सीवरेज के ढक्कन क्षतिग्रस्त, लोग परेशान

जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर शहर में बनाए सीवरेज टैंक के ढक्कनों का बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाना दो पहिय

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 01:02 AM (IST)
सीवरेज के ढक्कन क्षतिग्रस्त, लोग परेशान

जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर शहर में बनाए सीवरेज टैंक के ढक्कनों का बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाना दो पहिया वाहन चालकों व राहगीरों के लिए मुसीबत बन चुका है। शहर के बस स्टैंड चौक, एचडीएफसी बैंक के नजदीक व कन्या पाठशाला के नजदीक बने सीवरेज टैंकों के ढक्कन बदलने के महज 15 दिनों में टूट जाना, ढक्कनों की गुणवत्ता व ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। तीनों ही जगहों में पिछले दो महीनों के अंतराल में करीब तीन-तीन बार सीवरेज टैंकों के ढक्कन बदले जा चुके हैं। सीवरेज टैंकों के ढक्कनों की गुणवत्ता का सही न होना वाहन चालकों व राहगीरों को बार-बार समस्या पैदा कर रहा है। वहीं विभाग के खजाने को भी चपत लग रही है। स्थानीय लोगों ने विभाग से सीवरेज टैंकों की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देने की मांग की है ताकि इस समस्या से राहगीरों व वाहन चालकों को राहत मिल सके। ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता पंकज व्यास ने कहा है कि भारी वाहनों के सीवरेज टैंकों से गुजरने पर ढक्कनों को नुकसान पहुंच रहा है अधिक गुणवत्ता वाले ढक्कनों को सीवरेज टैंकों पर लगाने के आदेश जारी किए जाएंगे। टूटे हुए ढक्कन को भी सोमवार को ही बदल दिया गया है।

chat bot
आपका साथी