बच्चों ने अभिभावकों समेत हिमरी गंगा को संवारा

सहयोगी, पद्धर : राजकीय उच्च पाठशाला सियुन के बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को प्रसिद्ध

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 07:07 PM (IST)
बच्चों ने अभिभावकों समेत हिमरी गंगा को संवारा

सहयोगी, पद्धर : राजकीय उच्च पाठशाला सियुन के बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हिमरी गंगा को संवारा। पंचायत के नुमाइदों, अभिभावकों के साथ स्कूली बच्चों ने श्रमदान कर हिमरी गंगा सरोवर के आस पास की सफाई के अलावा, शिव मंदिर हिमरी गंगा, प्राथमिक पाठशाला हिमरी गंगा, उच्च पाठशाला सियुन और पंचायत घर परिसर के आसपास की सफाई की। स्वच्छ भारत मिशन और ठोस एवं तरल कूड़ा कचरा प्रबंधन को लेकर पंचायत की सभी वार्डों में स्वच्छता गतिविधियों का संचालन चल रहा है और इसमें स्थानीय लोगों के साथ सभी स्वयं सेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इस मौके पर उप प्रधान मोहन ¨सह, पूर्व प्रधान एवं द्रंग कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लेख राम ठाकुर, पंचायत सचिव सुभाष चंद, वार्ड सदस्य दीना नाथ, शकुंतला देवी, स्वच्छता दूत हीरा ¨सह, पूर्व वार्ड सदस्य फूला देवी, मुख्याध्यापिका नीलम कुमारी सहित स्थानीय जनता ने सफाई अभियान में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी