मजदूर दिवस पर सीटू ने निकाली रैली

संवाद सहयोगी, मंडी : मजदूर दिवस पर रविवार को सीटू द्वारा मंडी शहर में रैली निकाली गई। इसमें जिला भर

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 07:59 PM (IST)
मजदूर दिवस पर सीटू ने निकाली रैली

संवाद सहयोगी, मंडी : मजदूर दिवस पर रविवार को सीटू द्वारा मंडी शहर में रैली निकाली गई। इसमें जिला भर से विभिन्न यूनियनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सेरी मंच पर सीटू जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ¨सह ने कहा कि एक मई का दिन मजदूरों व मेहनतकश लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि काम के घंटे की मांग को लेकर एक मई 1886 में आंदोलन अमेरिका के शिकागो शहर से शुरू हुआ था, लेकिन भारत में आज भी मजदूरों को अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ता है। देश में भाजपा व कांग्रेस द्वारा निजीकरण की नीतियां अपनाई जा रही है। इससे मजदूर वर्ग पर सबसे बड़ा हमला हो रहा है। देश में जो श्रम कानून मजदूरों के हित के लिए बने हैं केंद्र सरकार कंपनियों के दवाब में आकर उनमें बड़ा फेरबदल कर रही है जो मजदूरों के हित में नहीं है। लोगों को अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली केंद्र सरकार न तो विदेशों से काला धन वापस ला सकी न महंगाई पर रोक लगी। उल्टा विजय माल्या जैसे लोग नौ हजार करोड़ रुपये का ऋण लेकर देश छोड़कर भाग गए। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रविकांत, गुरदास, नरेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी