धार स्कूल में साइंस ब्लॉक बनाया जाएगा : कौल

सहयोगी, पद्धर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। कार

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 06:46 PM (IST)
धार स्कूल में साइंस ब्लॉक बनाया जाएगा : कौल

सहयोगी, पद्धर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर मुख्यातिथि थे। उन्होंने स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया ग्राम पंचायत बड़ीधार में निर्मित सामुदायिक भवन पदवाहन, धारकुफरी-हियूंण संपर्क सड़क व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में चार अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में काग्रेस सरकार के प्रयासों से शिक्षा में क्राति आई है। धुंधा क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने धार कुफरी-हियूंण सड़क को निचले गाव तक निर्मित करने के लिए एक लाख, खजूराहण से आगे संपर्क सड़क निर्माण के लिए दो लाख, चक्कुवाहन से आगे सड़क निर्माण के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। धार स्कूल में विज्ञान कक्षाएं संचालित करने के लिए शीघ्र ही साइंस ब्लाक की स्थापना का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान गीता देवी, पंचायत समिति सदस्य नागन देवी, जिला परिषद सदस्य रंजना देवी, उप निदेशक, उच्च शिक्षा सुशील पुंडीर, जिला काग्रेस समिति के महासचिव राकेश चौहान, पंचायत समिति सदस्य कुलदीप शर्मा,एसडीएम विनय मोदी, खड विकास अधिकारी केएस राणा आदि मौजूद रहे।

इनको किया सम्मानित

मधु, हिमाशु कश्यप, कर्ण, तनुज, बनीता, कृष्णा देवी, ऊष्मा, जया देवी, कल्पना देवी, आशा देवी, संदीप कुमार, और ऋतिक ठाकुर, सुनील कुमार, संजीव कुमार, ओम प्रकाश, अश्वनी देवी, कोमल ठाकुर, रक्षा देवी, मीना देवी, विक्रात ठाकुर, विनय कुमार, निशु, प्रियंका, मधु देवी, कुमारी अनीता, विजय कुमार, कुमारी पूजा, सुनीता, लता, रीता, प्रवीण, हेम राज, विजय कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, पोमेश कान्त, संगीता, दीक्षा, विजय कुमार, प्रवीण, शिवलिका, सुनीता, लता देवी और आशा देवी, ममता, कल्पना,जितेंद्र, मोहित, ललित कुमार, मृदु, बीरी सिंह, हर्ष ठाकुर मनीषा, मुकेश, ओम प्रकाश, गौरव, शबनम, निशा को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी