हिमोफलिया से ग्रस्त मरीजों को प्रदेश में हो उपचार

संवाद सहयोगी, मंडी : हिमोफेलिक वेलफेयर सोसायटी मंडी ने रविवार को स्थानीय मांडव अस्पताल में हिमोफेलिय

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 09:02 PM (IST)
हिमोफलिया से ग्रस्त मरीजों को प्रदेश में हो उपचार

संवाद सहयोगी, मंडी : हिमोफेलिक वेलफेयर सोसायटी मंडी ने रविवार को स्थानीय मांडव अस्पताल में हिमोफेलिया मरीजों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया। हिमोफेलिया फेडरेशन आफ इडिया के उत्तर क्षेत्रीय संयोजक विष्णु गोयल, सदस्य सुमीत धीमान व मंडी जिला के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महासचिव समर सिंह पराशर, सदस्य भूपेंद्र सिंह की देखरेख में लगाए गए इस शिविर में माडव व बागा अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने बतौर स्रोत व्यक्ति शिविर में हिस्सा लिया। शिविर में मंडी, कुल्लू, हमीरपुर और सोलन जिलों से आए हिमोफलिया से ग्रस्त लोगों ने हिस्सा लिया। सोसायटी के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर और महासचिव समर सिंह पराशर ने बताया कि हिमोफेलिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें चोट लगने पर खून का बहाव नहीं रूकता है। इस बीमारी का उपचार न तो प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में है और न किसी निजी अस्पताल में ही होता है। इसके लिए मरीजों को चंडीगढ़ या दिल्ली जाना पड़ता है। सरकार को प्रदेश में ही इस बीमारी के उपचार की सुविधा प्रदान करनी चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भी माग पत्र देकर यह सुविधा प्रदेश में मुहैया करवाने का आग्रह किया जाएगा। मंडी जिले में इस बीमारी बारे में जागरूक करवाने के लिए एक सोसायटी का गठन करके उसका पंजीकरण करवाया गया है। शिविर में आए मरीजों को इस बीमारी से संबंधित दवाइयों का भी निशुल्क वितरण सोसायटी द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी