बलग स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : सुंदरनगर हलके के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र बलग में प्राथमिक पाठशालाओं की छा

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 08:05 PM (IST)
बलग स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर :

सुंदरनगर हलके के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र बलग में प्राथमिक पाठशालाओं की छात्रों की खड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का बुधवार को आगाज हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर ने किया। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में चार लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रधानाचार्य कक्ष का भी उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेलों का आयोजन पहली बार ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाडि़यों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। शिक्षा क्षेत्र में विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अढ़ाई वर्षो के दौरान राज्य में 750 नए स्कूल खोले/स्तरोन्नत किए गए है तथा 21 नए डिग्री कॉलेज खोले गए है। इसमें सुंदरनगर का निहरी कॉलेज भी सम्मिलित है। निहरी कॉलेज में प्राध्यापकों के सभी पद भर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि धारली से सेरी कोठी सड़क का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। निहरी से बलग के लिए बस सेवा भी आरंभ की जाएगी। सोहनलाल ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग के स्टाफ रूम के लिए चार लाख, स्टेज निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रुपये, सुरक्षा दीवार के लिए दो लाख रुपये, प्राथमिक पाठशाला बलग की चार दिवारी के निर्माण के लिए एक लाख, पाबो शिव मंदिर निर्माण के लिए एक लाख, बलग से सलग संपर्क मार्ग निर्माण के लिए दो लाख तथा बल से नाटन पैदल रास्ते के निर्माण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष बाबू राम कौंडल ने चार दिनों तक चलने वाली खेल प्रतियोगिता की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक काग्रेस के अध्यक्ष हेमंत शर्मा, युवा काग्रेस अध्यक्ष मोहित ठाकुर, युवा काग्रेस महासचिव राज कुमार, जिला परिषद सदस्य संत राम ठाकुर, वरिष्ठ काग्रेस नेता दिला राम चौहान, प्रधानाचार्य जय सिंह ठाकुर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता धर्मेद्र गिल, प्रधान ग्राम पंचायत दुमटवैली तुला राम, बलग पंचायत के प्रधान परस राम व अन्य मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी