वर्दी की सिलाई के भुगतान में हो रही लेटलतीफी

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : स्कूली बच्चों को सत्र 2013-14 में दी गई वर्दी की सिलाई का पैसा अभी दिया जा

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 03:38 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 03:38 PM (IST)
वर्दी की सिलाई के भुगतान में हो रही लेटलतीफी

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : स्कूली बच्चों को सत्र 2013-14 में दी गई वर्दी की सिलाई का पैसा अभी दिया जा रहा है। बच्चों ने अपने पैसे से वर्दी सिलाकर पूरा साल पहन भी ली और अब तो यह फट भी गई है। बच्चों ने नई वर्दी भी सिला ली है लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा सिलाई का पैसा अब दिया जा रहा है। इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। सरकार द्वारा पहली से दसवीं कक्षा तक के बच्चों को एक साल में दो वर्दी निशुल्क मुहैया करवाई जाती है। सिलाई के भी पैसे दिए जाते हैं। प्रति वर्दी 100 रुपये सिलाई दी जाती है। कभी भी सिलाई का पैसा समय पर नहीं दिया जाता। सिलाई की राशि एक-एक साल बाद दी जाती है। ऐसे में बच्चों को सरकार की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिक्षा खंड सुंदरनगर की बात करें तो यहां पर कुल 101 प्राथमिक पाठशालाएं हैं। इनमें 3227 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के 1296, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 69 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 92 विद्यार्थी शामिल हैं। इन बच्चों को वर्ष 2013-14 में जो वर्दी मिली थी, उसकी सिलाई का पैसा नहीं मिला था। हालांकि इस वर्ष विभाग जो वर्दी दी है, उसकी सिलाई का पैसा दे दिया है। पिछले साल की वर्दी के पैसे अभी दिए जा रहे हैं। करीब 6,90,400 रुपये की वर्दी की राशि हाल ही में शिक्षा खंड सुंदरनगर एक के खाते में जमा हो गई है। अब पैसा स्कूलों को जारी किया जा रहा है।

खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अंबिका राम यादव ने बताया कि गत वर्ष की वर्दी की सिलाई का पैसा आ गया है। स्कूलों को पैसा वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल की वर्दी की सिलाई का पैसा पहले ही दे दिया गया है।

chat bot
आपका साथी