मुबंई से आया मेरा भाई..

जागरण संवाददाता, मंडी : दबंग के नाम से मायानगरी में पहचान बना चुके सलमान खान का जादू मंडी वासियों के

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 07:59 PM (IST)
मुबंई से आया मेरा भाई..

जागरण संवाददाता, मंडी : दबंग के नाम से मायानगरी में पहचान बना चुके सलमान खान का जादू मंडी वासियों के सिर चढ़ कर बोला। मुबंई से बहन अर्पिता की शादी की रिसेप्शन में छोटी काशी पहुंचे स्टार कलाकार की एक झलक पाने तथा उसे नजदीक से निहारने के लिए मंडीवासियों में गजब का उत्साह रहा। एक लड़की के तो पड्डल मैदान में इंतजार करते करते होश तक उड़ गए। उसकी सहेलियों और अन्य महिलाओं ने उसे पकड़ कर छाया में बिठाया। पानी पिलाने के बाद लड़की को दोबारा होश आया। सलमान को देखने के लिए हर उम्र के लोगों में क्रेज दिखाई दिया। पौने तीन बजे पवेलियन में पहुंचने से पहले करीब छह से आठ बार सलमान के पहुंचने की अफवाह ने इंतजार में खड़े लोगों को खूब छकाया। स्थानीय कलाकारों केलिए तैयार किए गए स्टेज के सामने लगाया गया पंडाल मंगलवार सुबह तेज हवा से उड़ गया। आयोजकों को सुबह दोबारा पंडाल तैयार करना पड़ा। स्टेज के ठीक सामने सदर पुलिस थाना के आंगन में विशालकाय पेड़ तेज हवा के झोंके को सहन नहीं कर पाया। विशालकाय पेड़ पुलिस थाने के भवन की छत पर गिर गया। भवन को हालांकि नुकसान पहुंचा है लेकिन भवन बड़े हादसे को टालने में भी कामयाब रहा। सलमान खान के दीदार को पहुंची कालेज की छात्रा प्रीति अपनी सहेलियों को मोबाइल कैमरे समय से पहले आन करने के लिए कहते हुए सुनाई दी। परिवार के सदस्यों को साथ लेकर प्रवासी मजदूर भी सलमान खान की झलक पाने के लिए ललायित दिखाई दिए। रोजी रोटी की चिंता से मुक्त घंटों प्रवासी भी सलमान खान का इंतजार करते हुए नजर आए। पड्डल मैदान में धूल को शांत करने के लिए दमकल कर्मी सुबह से ही पानी का छिड़काव करते हुए नजर आए। पड्डल मैदान में पहुंचने वाली भीड़ की प्यास बुझाने के लिए शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी। लोगों ने प्रचंड गर्मी में पेयजल का भरपूर लुत्फ उठाया। जिमखाना क्लब में हजारों लोगों के लिए परोसी गई धाम में कुछ अव्यवस्था भी देखने को मिली। एक साथ सैकड़ों लोगों के बैठने से कई मौकों पर लोगों को सब्जी और दाल के लिए इंतजार करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी