बालीचौकी में सड़कों के रखरखाव पर खर्च होंगे 45 करोड़ : चेतराम

सहयोगी, बालीचौकी : मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष चेतराम ने कहा है कि मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक है। इन

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 07:35 PM (IST)
बालीचौकी में सड़कों के रखरखाव पर खर्च होंगे 45 करोड़ : चेतराम

सहयोगी, बालीचौकी : मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष चेतराम ने कहा है कि मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक है। इन्हें संजोए रखना हमारा पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। क्षेत्र में दर्जनों स्कूल, बालीचौकी को तहसील का दर्जा देने पर सरकार का आभार जताया। वह सोमवार को बालीचौकी मेले का उद्घाटन करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने ने कहा कि बालीचौकी क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव के लिए 45 करोड़ की राशि दी जाएगी। उन्होंने सिंचाई योजना तीर्थन खड्ड बालीचौकी से चीउंटा के लिए 40 लाख रूपये स्वीकृति करने की घोषणा भी की। पाठशाला भवन बालीचौकी के लिए एक लाख पचास हजार, बालीचौकी पाठशाला के खेल मैदान के लिए दो लाख रुपये स्वीकृत करने की बात भी कही। उन्होंने ने कहा बालीचौकी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा 100 बिस्तरों वाला और बालीचौकी में अस्थाई सब्जी मंडी, बिजली विभाग का उपमंडल सहित कई मागों को लेकर अहम शिलान्यास और उद्घाटनों के लिए वह मुख्यमंत्री से बालीचौकी का दौरा करने की माग करेंगे। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष तेज राम, राजेंद्र शर्मा, टेक सिंह, दिले राम, मदन कुमार, सराज युवा कांग्रेस के बीरी सिंह भारद्वाज, इंटक अध्यक्ष नेत्रपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी