12वीं में छाए डीएवी के विद्यार्थी

सुंदरनगर : डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर का कक्षा 12वीं का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 05:44 AM (IST)
12वीं में छाए डीएवी के विद्यार्थी

सुंदरनगर : डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर का कक्षा 12वीं का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें स्कूल के लिए सात विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। इसमें विज्ञान संकाय में विद्यार्थी ऋत्विक सलारिया ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आरजू ठाकुर ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, नर्मता शर्मा 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही रितिका ठाकुर 92 प्रतिशत, प्रियंका 91.2 प्रतिशत अंक, भूमिका शर्मा 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाण्जिय संकाय का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। जिसमें अंकाक्षा शर्मा 90 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, शुभम सिंह 84.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा सौरव सैनी 78.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मोहित चुग ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापक वर्ग तथा उनके अभिभावकों को बच्चो की सफलता पर बधाई दी तथा उनके उ“वल भविष्य की कामना की। इस उपलक्ष्य में 26 मई 5 को पाठशाला में अवकाश रहेगा।

महावीर स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा

सुंदरनगर : सीबीएसई की ओर से सोमवार को घोषित जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम में महावीर पब्लिक स्कूल पुंघ का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल प्रिंसिपल अनुराधा जैन ने बताया कि स्कूल की छात्रा गुरु प्रिया ने विज्ञान संकाय में 94.4 फीसद अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, हर्षिता पुंज ने 93.8 फीसद अंकों के साथ दूसरा तथा स्मृति गुप्ता ने 91.2 फीसद अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा एना जैन ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि स्कूल के 18 बच्चों ने अस्सी से नब्बे प्रतिशत तथा बाकि बच्चों ने 60 से 79 प्रतिशत तक अंक हासिल किए। प्रिंसिपल अनुराधा जैन ने बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर बच्चों, अभिभावकों तथा स्कूल स्टाफ को बधाई दी है। उधर, बीएसएम मॉडल स्कूल सुंदरनगर के जमा दो के दात्र दिव्यांश शर्मा ने पांच सौ में से 480 अंक हासिल कर जिले भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। दिव्यांश शर्मा ने इसका श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है। दिव्यांश के पिता विजय शर्मा शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर तथा माता पूनम शर्मा बीबीएमबी में कार्यरत है। दिव्यांश इंजीनियर बनकर देश के विकास में अहम भूमिका निभाना चाहता है।

सेट जेवियर स्कूल के बच्चे भी छाए

सुंदरनगर : सेट जेवियर रेजिडशियल स्कूल बग्गी का सीबीएसई के जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्कूल की डिशा अबरोल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा अमन कुमार ने 90 प्रतिशत और प्रभव ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। स्कूल के प्रधानाचार्य फ्रांसीना धीमा व स्कूल के अध्यक्ष परवीन धीमान ने इन बच्चों को सहित उनके परिजनों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी