बलवीर के गानों पर नाच उठा बालीचौकी

सहयोगी, बालीचौकी : जिलास्तरीय मेला बालीचौकी की दूसरी सांस्कृतिक संध्या स्वदेशी म्यूजिकल गु्रप नलबागी

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 07:20 PM (IST)
बलवीर के गानों पर नाच उठा बालीचौकी

सहयोगी, बालीचौकी : जिलास्तरीय मेला बालीचौकी की दूसरी सांस्कृतिक संध्या स्वदेशी म्यूजिकल गु्रप नलबागी के वरिष्ठ कलाकार बलवीर के नाम रही। बलवीर ने भजन, पहाड़ी व ¨हदी गाने गाकर कर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि आए मिल्क फेड के अध्यक्ष चेतराम ठाकुर का शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। कलाकार बलबीर ने जगे फल खाणी सेरी, बईमान लोके संगे दिलडु नहीं लाणा, हाइ बाकी साजनी, पके दाडू रे दाने, हाये कमला डिस्को सुटो, फूला फूला मेरी झुरिया, स्वदेशी म्यूजिकल गु्रप नलबागी ने शिव वंदना, लंका चिली चिपली, बाहर निकला शोरियो खोले पड़ी नाटी, एक शउरा भेखली धारा दूजा डोभी, भेड़ा चरे बकरी औटा रे अमरू माउ ठग रे बना, छैल लगदी कागड़ी दी कूड़ी छैल लगदी, आज मेरे बापू इणा हो, ओ प्रेमी, इस ग्रां दे लंबरा, कुल्लू आरा मशीन बाबू रोशन लाल, सेणे रे सुणा तू आदि पहाड़ी गाना गाकर दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में कई म्यूजिकल ग्रुप ने दमदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष तेज राम, संयोजक दलीप सिंह, युवा काग्रेस के उपाध्यक्ष वीर सिंह भारद्वाज, काग्रेस उपाध्यक्ष सराज दिले राम, महासचिव टेक सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी