ईएसआइसी कॉलेज पर स्थिति स्पष्ट करे नड्डा : चमन

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण संघ के जिला समन्वयक और जिला परिषद सदस्य च

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 08:06 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 08:06 PM (IST)
ईएसआइसी कॉलेज पर स्थिति स्पष्ट करे नड्डा : चमन

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण संघ के जिला समन्वयक और जिला परिषद सदस्य चमन राही ने केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से शनिवार को मंडी दौरे के दौरान नेरचौक में बन रहे ईएसआइसी मेडिकल कालेज को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में एनडीए की मोदी सरकार बनी है, ईएसआइसी मेडिकल कालेज व अस्पताल पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं। कॉलेज व अस्पताल के निर्माण पर अरबों की राशि खर्च हो चुकी है लेकिन स्थानीय जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एम्स जैसा संस्थान आबादी के लिहाज से मंडी में खोलने की जोरदार मांग रही है। बावजूद इसके इसे बिलासपुर में खोलने का निर्णय लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार ने मंडी के साथ भेदभाव किया है। बिलासपुर में एम्स खोलने से वहां की कुछ विधानसभाओं को ही फायदा होगा लेकिन अगर यह मंडी में खोला जाता जो इससे मंडी के दस विधानसभा क्षेत्रों के कुल्लू, कांगड़ा, हमीरपुर व बिलासपुर के लोगों को फायदा होता। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थय मंत्री से बिलासपुर में एम्स खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी