टीहरा उपतहसील रिक्त पदों पर हिमाचल किसान सभा उग्र

सहयोगी, टीहरा : टीहरा उपतहसील लिपिक व चपरासी के सहारे चल रही है। उपतहसील में अभी तक नायब तहसीलदार की

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 07:07 PM (IST)
टीहरा उपतहसील रिक्त पदों पर हिमाचल किसान सभा उग्र

सहयोगी, टीहरा : टीहरा उपतहसील लिपिक व चपरासी के सहारे चल रही है। उपतहसील में अभी तक नायब तहसीलदार की नियुक्त नहीं हो पाई है। कानूनगो ऑफिस, लिपिक, पत्रवाहक, सफाई कर्मी, चौकीदार और डॉटा ऑपरेटर काएक-एक पद खाली है। वर्तमान में यहा केवल एक कनिष्ठ सहायक व चपरासी ही कार्यरत हैं। इस कारण इस क्षेत्र की लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब सरकार ने इस उपतहसील को सरकाघाट से हटाकर संधोल में शामिल कर दिया है, जो न्याय संगत नहीं है। इसका क्षेत्र की जनता कड़ा विरोध कर रही है। इस मुद्दे पर हिमाचल किसान सभा उग्र हुई है और 25 अप्रैल को टीहरा में बैठक करेगी। किसान सभा खंड कमेटी के प्रधान भूपेंद्र सिंह, सचिव, रवि मंडयाल और क्षेत्रीय कमेटी के प्रधान अनंत राम ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान दिवान चंद, उपप्रधान रणताज राणा व नीलम ठाकुर, महासचिव मेहर सिंह पठानिया सचिव कुलदीप चंबयाल कोषाध्यक्ष कैप्टन धर्मचंद पठानिया ने सरकार से रिक्त पदों को भरने व और उपतहसील को संधोल में शामिल करने का फैसला तुरंत वापस लेने की गुहार लगाई।

chat bot
आपका साथी