सड़क हादसों में तीन लोग लोग

जागरण टीम, कुल्लू/मंडी : कुल्लू व मंडी में दो सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस संब

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 07:21 PM (IST)
सड़क हादसों में तीन लोग लोग

जागरण टीम, कुल्लू/मंडी : कुल्लू व मंडी में दो सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले हादसे में आनी के लुहरी के पराशर नाला के समीप एक मोटरसाइकिल सवार सतलुज नदी में गिर गया। डीएसपी कुल्लू संजय शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग में कार्यरत बाबू राम ने बताया कि बुधवार को वह साथियों के साथ पराशर नाला के समीप कार्य कर रहा था। इस दौरान बैहना की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तिआया और सड़क पर उसका संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान वह सतलुज में गिर गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार की पहचान इंदर दास निवासी मलेंदी डाकघर कुमारसैन जिला शिमला के रूप में हुई है। वहीं, चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सौली खड्ड में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक सहित एक अन्य घायल हुआ है। घायलों में एक की हालत गंभीर है और उसे आइजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुचकर स्थिति का जायजा लिया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। बुधवार रात पंडोह से मंडी की ओर कार आ रही थी। जैसे ही गाड़ी सौली खड्ड में पहुची तो ं अनियंत्रित होकर एनएच पर पलट गई। कार को पलटते देखकर आसपास से लोग मौके पर एकत्रित हुए और घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुचाया। हादसे में नीतिन निवासी इच्छी कागड़ा को गंभीर चोटे आई हैं और उसे क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रेफर कर दिया है। कार चालक पुष्पराज निवासी गुटकर को हल्की चोटे आई हैं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एसपी मंडी मोहित चावला ने इस बाबत पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी