योग्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिले पदोन्नति

मांग समस्याओं को लेकर इटक ने सरकार को भेजा ज्ञापन सहयोगी, पद्धर (मंडी) : सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 07:15 PM (IST)
योग्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिले पदोन्नति

मांग

समस्याओं को लेकर इटक ने सरकार को भेजा ज्ञापन

सहयोगी, पद्धर (मंडी) : सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडल पद्धर इटक इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मागों को लेकर इकाई अध्यक्ष कश्मीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में एसडीएम पद्धर विनय मोदी से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को माग पत्र भेजा। इसमें आइपीएच मंडल पद्धर के अधीन नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आरएंडपी रूल्स के तहत छूट देते हुए फील्ड चौकीदार और जमा दो पास डिप्लोमा होल्डरों को जेई के पद पर पदोन्नति देने की माग उठाई है।

इकाई अध्यक्ष कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार वर्ष 2013 में छह साल या इससे अधिक का कार्यकाल पूरा कर चुके शिक्षित नियमित बेलदारों को शिक्षा विभाग की तर्ज पर बिना शर्त लिपिक के पद पर पदोन्नत करे। उन्होंने कहा कि आइपीएच मंडल के अधीन कई नियमित बेलदारों से क्लर्क का कार्य लिया जा रहा है। ऐसे बेलदारों को बिना शर्त पदोन्नति दी जाए। वहीं पंप हाउस में कार्यरत दसवीं व जमा दो पास नियमित चतुर्थ श्रेणी चौकीदार व बेलदार चौकीदारों को भी आरएंडपी नियम के तहत छूट देते हुए पंप आपरेटर बनाया जाए। जो मजदूर आठवीं या समकक्ष योग्यता रखते है उन्हे वरिष्ठता सूची के आधार पर चपरासी या फिटर की पदोन्नति दी जाए। उन्होंने विभाग के अधिशाषी अभियंता पीएस राणा से भी मुलाकात की। इस दौरान मजदूरों और बेलदारों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।

इटक ने कर्मचारियों को 4-9-14 का एरियर भुगतान शीघ्र करने की माग भी रखी। इकाई अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले भी मौखिक व लिखित रूप में विभाग को अवगत किया जा चुका है, लेकिन इस समस्या के समाधान को लेकर कोई सकारात्मक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। अधिशासी अभियंता पीएस राणा ने प्रतिनिधिमंडल को मजूदरों के बकाया 4-9-14 एरियर का शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान इटक सचिव धन देव यादव, इटक प्रभारी होशियार ¨सह, शेर ¨सह, रिखी राम, बंसत लाल, धनी राम और आलम चंद सहित लगभग तीन दर्जन इंटक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी