शिमला ने मंडी को 1-0 से हराया

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 01:03 AM (IST)
शिमला ने मंडी को 1-0 से हराया

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : राजीव गाधी राजकीय महाविद्यालय जोगेंद्रनगर में मंगलवार को तीन दिवसीय इटर कॉलेज हैडबाल प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका शुभारभ प्राचार्य डॉ. एनएस चंदेल ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन शानन के मैदान में किया जा रहा है क्योंकि उनकी कोशिश थी कि स्थानीय मैदान में यह प्रतियोगिता हो लेकिन मैदान के समय पर तैयार नहीं होने के कारण यह शानन में करवाई जा रही है। उन्होंने खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी व अनुशासन बनाए रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। प्रेस प्रभारी चेतना शर्मा ने बताया कि हैंडबॉल प्रतियोगिता में छात्र व छात्राएं दोनों वर्गो के खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कुल 24 कॉलेजों के विद्यार्थी पहुचे है, जिसमें 14 टीमें छात्रों की व 10 टीमें छात्राओं की है। चेतना ने कहा कि पहला मैच मंडी व कन्या महाविद्यालय शिमला की छात्राओं के बीच हुआ जिसमें शिमला की टीम 1-0 से विजयी हुई। दूसरा मैच ढलियारा कॉलेज व हिप्र विश्वविद्यालय की छात्र टीम में हुआ जिसमें विश्वविद्यालय की टीम विजयी रही। उसके बाद संजोली व संगड़ाह कॉलेज में मैच हुआ जिसमें संगड़ाह कॉलेज दो गोल से विजयी हुआ तथा छात्राओं में बिलासपुर व संगड़ाह के मध्य मैच हुआ जिसमें भी संगड़ाह कॉलेज विजयी हुआ।

chat bot
आपका साथी