मूलभूत सुविधाओं की राह देख रहा तरस्वाण गांव

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 01:02 AM (IST)
मूलभूत सुविधाओं की राह देख रहा तरस्वाण गांव

बरोट : चौहार घाटी की ग्राम पंचायत तरस्वाण के लोग मूलभूत सुविधाओं की राह देख रहे हैं। पंचायत में धरमेहड़-गढ़गांव सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। पंचायत के साजू राम, केहर सिंह, अमर सिंह, पूर्ण चंद, देश राज, सुरेश कुमार आदि लोगों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र तरस्वाण में लगभग डेढ़ वर्ष से ताला लटका हुआ है। इस कारण साथ लगते गावों को बीमारी के दौरान बरोट, सुधार, पद्धर या फिर जोगेंद्रनगर अस्पताल आदि का रूख करना पड़ता है। इससे लोगों का समय व धन बर्बाद होता है। लोगों ने सरकार से माग की है कि उनकी समस्याओं को दूर किया जाए। उधर, तरस्वाण पंचायत के उपप्रधान राजू राम ने कहा कि सरकार तथा संबंधित विभाग को कई बार प्रस्ताव भी लिखे है तथा मौखिक रूप से अवगत करवाया मगर अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। वहीं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एके भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने बीएमओ पद्धर को निर्देश दिया है कि वे उपस्वास्थ्य केंद्र की वस्तु स्थिति का अवलोकन करके जल्द कार्रवाई करें।

chat bot
आपका साथी