मंडी में 407 लोगों ने किया भूमि के लिए आवेदन

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 08:57 PM (IST)
मंडी में 407 लोगों ने किया भूमि के लिए आवेदन

जागरण संवाददाता, मंडी : सरकार की ओर से भूमिहीन परिवारों को भूमि देने की योजना शुरू करने के बाद अब ऐसे आवेदनों की भरमार जिला प्रशासन मंडी के पास लगना शुरू हो गई है। मंडी जिला प्रशासन के पास हर रोज आधा दर्जन के लगभग परिवार अपना आवेदन लेकर पहुच रहे है। सरकार की इस योजना के तहत मंडी जिला के प्रशासन के अब तक 407 आवेदन पहुच चुके है। प्रदेश सरकार ने सूबे के भूमिहीन परिवारों को भूमि देने का निर्णय लिया है। इसके तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले ऐसे भूमिहीन परिवारों को दो बिस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को तीन बिस्बे भूमि दी जानी है। वहीं, सरकार की इस योजना के बाद मंडी उपायुक्त कार्यालय में हर रोज लोग सरकार से भूमि की माग करते हुए पहुंच रहे है। अब तक मंडी लिजा प्रशासन के पास 407 आवेदन पहुच चुके है।

मंडी पंकज राय का कहना है कि इस योजना के तहत पूरे जिला से भर से आए आवेदनों को अब संबंधित उपमंडलाधिकारियों को भेज कर रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एसडीएम की रिपोर्ट में ही इस बात का पता चलता है कि आवेदन करने वाला परिवार सरकार के नियमों में सच में भूमिहीन है या नहीं। इसके बाद उस परिवार के लिए आगे की प्रकिया शुरू की जाती है।

chat bot
आपका साथी