मौवीसेरी में नैणा देवी मंदिर पर गिरी बिजली

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 01:03 AM (IST)
मौवीसेरी में नैणा देवी मंदिर पर गिरी बिजली

संवाद सहयोगी, गोहर : गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत मौवीसेरी के टिक्करी गाव में नैणा देवी मंदिर पर बिजली गिरी। इससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है। बिजली गिरने से मंदिर के आसपास के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कुछ घरों में दरारें आ गई हैं।

ग्राम पंचायत मौवीसेरी के उपप्रधान टेक चंद ने बताया कि शुक्रवार रात भारी बारिश व तूफ ान के बीच मंदिर पर बिजली गिरी। इससे टिक्करी गाव में हड़कंप मच गया। मंदिर पर बिजली रात करीब 12 बजे गिरी। बिजली गिरने से टिक्करी गाव के निवासी टेक चंद, लाला राम, हरू राम आदि ग्रामीणों के घरों में दरारें आ गई व कुछ घरों में बिजली उपकरण भी जल गए है। बिजली गिरने पर धमाका होते ही वार्ड पंच खेम चंद व गीता देवी घटनास्थल पर पहुचे। उन्होंने पटवारी को मामले की सूचना दी। वहीं, प्रभावित परिवारों ने कहा कि क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना होने पर भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा। टेक चंद ने बताया कि इस स्थान पर कई साल पहले भी बिजली गिरने से एक पशुशाला जल गई थी व तीन पशु मर गए थे।

chat bot
आपका साथी