लेह घूमने जा रहे हैं तो जरा संभलकर, बर्फ के कारण इस परेशानी में पड़ सकते हैं आप Kullu News

जिंगजिंगबार से लेकर भरतपुर सीटी व केलंग सराय तक बर्फ की बनी गैलरियों में कई जगह पास देने के लिए कोई जगह नहीं है इसलिए ट्रैफिक जाम की समस्‍या आ रही है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 09:12 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 09:12 AM (IST)
लेह घूमने जा रहे हैं तो जरा संभलकर, बर्फ के कारण इस परेशानी में पड़ सकते हैं आप Kullu News
लेह घूमने जा रहे हैं तो जरा संभलकर, बर्फ के कारण इस परेशानी में पड़ सकते हैं आप Kullu News

मनाली, जेएनएन। मनाली व लाहुल होते हुए लेह जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो जरा संभल कर...। बीआरओ ने मनाली लेह मार्ग को डेढ़ सप्ताह पहले बहाल कर दिया है लेकिन वाहनों को रास्ते में पास लेने की कोई व्यवस्था नहीं की है। इस कारण लंबे जाम का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।

मनाली-लेह मार्ग के रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा दर्रे में अभी भी बर्फ के पहाड़ खड़े हैं। मंगलवार को भी बारालाचा दर्रे में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। केलंग से 35 किमी दूर जिंगजिंगबार से लेकर बारालाचा दर्रे तक व दर्रे से लेकर भरतपुर शहर तक जगह-जगह बर्फ की ऊंची गैलरी बनी हुई हैं। वाहन चालकों में नरेंद्र, प्रीतम व राजकुमार ने बताया कि जिंगजिंगबार से लेकर भरतपुर सीटी व केलंग सराय तक बर्फ की बनी गैलरियों में कई जगह पास देने के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने बीआरओ से आग्रह किया कि बारालाचा दर्रे में जगह-जगह पास देने के लिए सड़क के किनारे से बर्फ हटाई जाए ताकि ट्रैफिक जाम न लगे।

ट्रैफिक को सुचारू रखने व बारालाचा दर्रे सहित सरचू में आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए सरचू में पुलिस पोस्ट तैनात कर दी है। तंग स्नो गैलरी ट्रैफिक जाम का कारण बनी हुई हैं। पुलिस ट्रैफिक सुचारू रखने को हरसंभव प्रयास कर रही है।

-राजेश धर्माणी, एसपी लाहुल-स्पीति।

लेह मार्ग बहाली के बाद सड़क की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता में किया जा रहा है।

-कर्नल उमा शंकर, कमांडर बीआरओ।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी