नसोगी वार्ड की सभी पंचायतों का विकास करवाना प्राथमिकता : वीर सिंह

जागरण संवाददाता मनाली जिला परिषद नसोगी वार्ड से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी वीर सिंह ठाकुर ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:20 PM (IST)
नसोगी वार्ड की सभी पंचायतों का विकास करवाना प्राथमिकता : वीर सिंह
नसोगी वार्ड की सभी पंचायतों का विकास करवाना प्राथमिकता : वीर सिंह

जागरण संवाददाता, मनाली : जिला परिषद नसोगी वार्ड से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी वीर सिंह ठाकुर ने नसोगी वार्ड की 12 पंचायतों के गांव-गांव जाकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि युवा, महिलाओं व बुजुर्गों का उन्हें आशीर्वाद मिल रहा है।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों की आवाज को बुलंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनकी सकारात्मक सोच उन्हें जिला परिषद सदस्य के रूप में सेवा करने की ओर अग्रसर कर रहा है। उनकी समाज के प्रति सकारात्मक सोच ही आज जिला परिषद वार्ड नसोगी के लोगों के लिए विकास की लौ को तेज करने के लिए साकार हो रही है। वह हमेशा लोगों के कार्य को लेकर आगे रहें हैं जिनमें टोल प्लाजा का मुद्दा हो या फिर लॉकडाउन के चलते लोगों को खाने पीने व जरूरी वस्तुओं को मुहैया कराने का कार्य रहा हो या फिर गायों के संरक्षण का कार्य हो, इसी तरह के कार्यों को तरजीह देकर आगे आए हैं। नसोगी वार्ड से जिप सदस्य बनने के बाद उनका उद्देश्य इस वार्ड की सभी पंचायतों के लोगों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने व समस्याओं को निपटाने के लिए प्रयास करना रहेगा। जिला परिषद सदस्य बनने के बाद सामाजिक कार्यों को पूरा करने के लिए और अधिक नैतिक बल प्राप्त होगा जिससे कार्य करने में और आसानी होगी। क्षेत्र की जनता की आवाज को उठाने से समर्थन मिल रहा है। वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद सदस्य बनने का बाद उनका उद्देश्य क्षेत्र की 12 पंचायतों के विकास करना होगा जिसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

chat bot
आपका साथी