मनाली में पर्यटकों की दस्तक से बढ़ी रौनक

जागरण संवाददाता मनाली प्रदेश के बॉर्डर खुलते ही पिछले कई महीनों से सुनसान पड़ी पर्यटन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:12 AM (IST)
मनाली में पर्यटकों की दस्तक से बढ़ी रौनक
मनाली में पर्यटकों की दस्तक से बढ़ी रौनक

जागरण संवाददाता, मनाली : प्रदेश के बॉर्डर खुलते ही पिछले कई महीनों से सुनसान पड़ी पर्यटन नगरी मनाली में भी रौनक लौटने लगी है। प्रदेश के बॉर्डर खुलते ही मनाली के मॉल रोड़ पर भी पर्यटक चहलकदमी करते हुए नजर आए। मनाली में छह महीने बाद बढ़ती पर्यटकों की तादाद से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिल गए हैं। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों रमेश, रोशन, डोला राम व दीपक का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है, जिसका सीधा असर उनकी आजीविका पर पड़ा है। उन्होनें कहा कि मनाली में पर्यटकों के आते ही पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिलने लगे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा। मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने कहा कि प्रदेश की सीमाओं को अब पूरी तरह से खोल दिया गया है। अब पर्यटकों की आवाजाही भी आरंभ हो गई है। उन्होनें घाटी के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नही है, ऐसे में लोग सावधानी बरते और सरकार के निर्देशों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी