Accident in Atal Tunnel: अटल टनल रोहतांग में एक के बाद एक टकराए तीन वाहन, तेज गति बन रही हादसों की वजह

Accident in Atal Tunnel अटल टनल रोहतांग के भीतर चालकों की लापरवाही से लगातार हादसे पेश आ रहे हैं। रविवार को भी टनल के अंदर तीन गाड़ियां टकरा गईं। बताया गया कि टनल के अंदर एक तेज गति से जा रहा वाहन अनियंत्रित हो गया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 27 Nov 2022 07:46 PM (IST) Updated:Sun, 27 Nov 2022 07:46 PM (IST)
Accident in Atal Tunnel: अटल टनल रोहतांग में एक के बाद एक टकराए तीन वाहन, तेज गति बन रही हादसों की वजह
Accident in Atal Tunnel: अटल टनल रोहतांग में एक के बाद एक टकराए तीन वाहन।

कुल्लू, संवाद सहयोगी। Accident in Atal Tunnel, अटल टनल रोहतांग के भीतर चालकों की लापरवाही से लगातार हादसे पेश आ रहे हैं। रविवार को भी टनल के अंदर तीन गाड़ियां टकरा गईं। विश्व प्रसिद्ध इस टनल में अधिक रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। बता दें कि रविवार दोपहर को भी रोहतांग टनल में एक के बाद एक तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बताया गया कि टनल के अंदर एक तेज गति से जा रहा वाहन अनियंत्रित हो गया। इसके बाद पीछे से आ रहे दो वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। इससे गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।

60 से 80 किमी प्रति घंटा रफ्तार तय

हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तय है। इसका उल्लंघन करने पर पुलिस चालान करती है। इससे पूर्व पांच नवंबर को टनल के अंदर तेज रफ्तार से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। 22 दिन के बाद रविवार को फिर से हादसा पेश आया।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक

उधर, पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि हमारे पास कोई भी मामला दर्ज नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें : Hamirpur News: भोरंज में ममता शर्मसार, श्मशानघाट के साथ नाले में दबा मिला नवजात बच्ची का शव

यह भी पढ़ें : Mehatpur Accident: मैहतपुर में सड़क पार कर रहे होशियारपुर के व्यक्ति को पंजाब रोडवेज की बस ने टक्कर मारी

chat bot
आपका साथी