सोलंग की ढलानों में अभ्यास में जुटे स्कीयर

25 और 26 जनवरी को आयोजित होने जा रहे स्टेट स्कीइंग चैंपियनशिप को लेकर सोलंग में चहल पहल बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:22 AM (IST)
सोलंग की ढलानों में अभ्यास में जुटे स्कीयर
सोलंग की ढलानों में अभ्यास में जुटे स्कीयर

जागरण संवाददाता, मनाली : 25 और 26 जनवरी को होने वाली स्टेट स्कीइंग चैंपियनशिप के लिए सोलंग में चहल पहल बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटी है। स्थानीय स्कीयरों ने भी सोलंग की ढलान में दस्तक दे दी है। बच्चों इसका खासा उत्साह है।

हालांकि हिमाचल प्रदेश विटर गेम्स एसोसिएशन हर बार स्टेट जूनियर चैंपियनशिप करवा रही है, लेकिन नेशनल लेवल में तीन साल बाद औली में चैंपियनशिप हो रही है। स्की हिमालया भी स्थानीय युवाओं की मदद कर रही है। इन खिलाड़ियों के पास बनाकर रोपवे में निशुल्क सेवा दे रही है। खिलाड़ी रोपवे से फातरु पहुंच रहे है और फातरु से सोलांग नाला तक स्कीइंग का अभ्यास कर रहे हैं। स्की हिमालया के मैनेजर निर्मला कपूर ने बताया कि स्थानीय युवा सही तरीके से बिना किसी दिक्कत के स्कीइंग के गुर सीख सकें, इसके लिये कंपनी ने सभी खिलाड़ियों को रोपवे में निशुल्क सेवा प्रदान की है। उन्होंने बताया कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने को स्की हिमालया भी प्रयासरत है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि एसोसिएशन के समस्य पदाधिकारी चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इसका सफल आयोजन किया जाएगा। स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के महासचिव रूप चंद नेगी में बताया कि स्टेट में अव्वल आने वाले खिलाड़ी राष्ट्रस्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

chat bot
आपका साथी