मनाली की बर्फीली ढलानों पर उतरे स्‍कीयर, स्‍कीइंग एंड स्नो बोर्ड स्टेट चैंपियनशिप शुरू

पर्यटन नगरी मनाली में शनिवार को स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप की विधिवत शुरुआत हुई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 04:29 PM (IST)
मनाली की बर्फीली ढलानों पर उतरे स्‍कीयर, स्‍कीइंग एंड स्नो बोर्ड स्टेट चैंपियनशिप शुरू
मनाली की बर्फीली ढलानों पर उतरे स्‍कीयर, स्‍कीइंग एंड स्नो बोर्ड स्टेट चैंपियनशिप शुरू

मनाली, जागरण संवाददाता। पर्यटन नगरी मनाली में शनिवार को स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप की विधिवत शुरुआत हुई। प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने हरी झंडी देकर शरद खेलों की शुरुआत की। स्टेट चैपियनशिप में प्रदेश भर से 150 के लगभग खिलाड़ियों ने मनाली में दस्तक दी। मुख्य अतिथि धनेश्वरी ठाकुर ने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में धनेश्वरी ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को शरद खेलों की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शरद खेलों को बढ़ावा देने को प्रयासरत है।

धनेश्वरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन ने जो भी मांगे रखी हैं उन्हें वह खेल मंत्री गोविंद ठाकुर के समक्ष रखेंगी। प्रदेश सरकार ने शरद खेलों के खिलाड़ियों के लिए भी सरकारी नौकरी में कोटा निर्धारित कर खिलाड़ियों को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा सोलंगनाला की स्की ढलानों को विकसित करवाने के हर संभव प्रयास किये जाएंगे।

पहले दिन लड़के और लड़कियों के सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड इंडिया के महासचिव रुप चंद नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता में आगे रहने वाले खिलाड़ियों का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया सोलंगनाला में चयनित होने वाले खिलाड़ी 7 से 11 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल के प्रतिनिधित्व करेंगे। नेगी ने कहा भारतीय खेल संघ के तत्वधान में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

150 खिलाड़ी ले रहे भाग

हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने कहा प्रदेश भर से 23 स्की व स्नो बोर्ड क्लबों के लगभग 150 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि कल खेलों का समापन होगा। ग्राम पंचायत पलचान के प्रधान सुंदर ठाकुर ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान नगर खंड बीडीसी अध्यक्ष अनिता ठाकुर, नगर परिषद मनाली की अध्यक्ष नीना ठाकुर पार्षद चमन कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बर्फ के फाहों में झूमे सैलानी, उठाया प्रतियोगिया का भी लुत्फ

स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड की स्टेट चैंपियनशिप को देखने के लिये देशभर से पर्यटकों ने भी मनाली का रुख कर लिया है। जिससे पर्यटन नगरी मनाली में रौनक दोगुना हो गई है। मनाली के पर्यटन कारोबारी भी खुश है। आज शनिवार को सोलंगनाला में सैंकड़ों पर्यटकों ने दस्तक दी। इस दौरन आसमान से बर्फ के फाहे भी गिरे। बर्फ के फाहे गिरते देख सेलानी खासे उत्साहित हुए।

chat bot
आपका साथी