सैंज में आदेश के चार दिन बाद खुले सैलून

जिला की सैंज उप तहसील में वीरवार को सैलून व बार्बर शॉप्स में काम करना शुरू हो गया जिससे इन दुकानदारों की आर्थिक स्थिति पटरी पर आने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले दो माह से चल रहे लॉक डाउन एवं क‌र्फ्यू के कारण जहां देशभर में सन्नाटा पसरा रहा वहीं सैंज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 05:35 PM (IST)
सैंज में आदेश के चार दिन बाद खुले सैलून
सैंज में आदेश के चार दिन बाद खुले सैलून

संवाद सहयोगी, सैंज : सैंज उपतहसील में वीरवार को चार दिन के बाद सैलून खुले। अब दुकानदारों की आर्थिक स्थिति पटरी पर आने की उम्मीद है। दो माह से लॉकडाउन एवं क‌र्फ्यू के कारण जहां देशभर में सन्नाटा पसरा रहा वहीं सैंज बाजार में व्यापारियों ने सहयोग किया। हालांकि बीते सप्ताह उपायुक्त ने सैलून खोलने की अनुमति दे दी थी लेकिन आदेश में अंकित नियमावली के अनुसार सैलून में काम करने वाले स्टाइलिस्ट के पास पूरे प्रबंध नहीं थे जिस कारण सैंज में पांच दिन देरी से दुकानें खुली। वीरवार को जैसे ही दुकानें खुली तो दुकान के स्टाइलिस्ट ने प्रशासन के निर्देशानुसार दस्ताने, फेस कवर, गाउन तथा सैनिटाइजर सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करके ही काम शुरू किया। सैलून में काम करने वाले मनोज कुमार, मेहर सिंह, सोनू ने कहा कि दुकानों में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए सभी तरह के इंत•ाम प्रशासन के निर्देशानुसार पूरे किए। बाजार में सैलून खुलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी दुकानों का निरीक्षण करते हुए •ारूरी हिदायतें भी दी।

chat bot
आपका साथी