कोरोना से मुक्ति के लिए विहिप ने करवाया हवन

वैश्विक महामारी से मुक्ति व शांति सदभावना के लिए लाहुल स्पीति में विश्व हिदू परिषद ने पूजा पाठ व हवन कराया। चंद्रा व भागा नदी के संगम स्थल तांदी में विश्व हिदू परिषद ने ध्वजारोहण कर विशेष पूजा व हवन कराया ताकि विश्विक महामारी से मुक्ति व शांति स्थापित हो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 04:45 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 04:45 PM (IST)
कोरोना से मुक्ति के लिए 
विहिप ने करवाया हवन
कोरोना से मुक्ति के लिए विहिप ने करवाया हवन

जागरण संवाददाता, मनाली : कोरोना से मुक्ति व शांति के लिए लाहुल-स्पीति में विश्व हिदू परिषद (विहिप) ने पूजा-अर्चना व हवन करवाया। चंद्रा व भागा नदी के संगम स्थल तांदी में ध्वजारोहण कर विशेष पूजा व हवन करवाया।

विहिप ने देशभर के पवित्र स्थलों से अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए जल व मिट्टी एकत्र करने का अभियान चलाया है। इसी कड़ी में तांदी संगम से भी जल एकत्र किया गया। विहिप के जिला अध्यक्ष सुनील ने बताया कि विहिप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिघल के अस्थियां 12 जून 2016 को तांदी में विसर्जित की गई थी। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है ऐसे में पवित्र संगम स्थल से जल व त्रिलोकनाथ मंदिर से मिट्टी एकत्रित कर अयोध्या भेजेंगे।

chat bot
आपका साथी