रेडक्रॉस मेले में बेबी शो होगा आकर्षण का केंद्र

संवाद सहयोगी, कुल्लू : 19 से 21 नवंबर तक कुल्लू में जिलास्तरीय रेडक्रॉस मेला आयोजित होगा। त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 07:02 PM (IST)
रेडक्रॉस मेले में बेबी शो होगा आकर्षण का केंद्र
रेडक्रॉस मेले में बेबी शो होगा आकर्षण का केंद्र

संवाद सहयोगी, कुल्लू : 19 से 21 नवंबर तक कुल्लू में जिलास्तरीय रेडक्रॉस मेला आयोजित होगा। तीन दिवसीय मेले में विभिन्न विभाग, शिक्षण संस्थान व संस्थाएं खाद्य वस्तुओं के स्टॉल व विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनियां लगाकर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के लिए धनराशि जुटाएंगे। कुल्लू में सोमवार को उपायुक्त युनूस ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में यह जानकारी दी।

उन्होंने सभी कुल्लूवासियों से रेडक्रॉस सोसायटी में आर्थिक योगदान देने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है। सोसायटी के लिए अतिरिक्त धनराशि जुटाने के लिए विभिन्न विभागों, शिक्षण संस्थानों, संस्थाओं और आम लोगों के सहयोग से ढालपुर मैदान में मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के उद्घाटन के लिए प्रदेश अस्पताल कल्याण समिति की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर को आमंत्रित किया जा रहा है। समापन पर वन मंत्री गो¨वद ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंड शो, बेबी शो, रक्तदान शिविर, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच शिविर और कई अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बैठक में डीएसपी आशीष शर्मा, नेहरू युवा केंद्र जिला समन्वयक लाल ¨सह, सोसायटी सचिव वीके मोदगिल व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी