नरोगी गांव 200 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

जिला कुल्लू के नरोगी गांव में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू और ओम दुर्गा युवा मंड़ल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:22 AM (IST)
नरोगी गांव 200 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
नरोगी गांव 200 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

संवाद सहयोगी, कुल्लू : नरोगी गांव में शिविर के दौरान 70 लोगों की आंखें और 130 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। आंखों के छह मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू और ओम दुर्गा युवा मंडल की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इसमें नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक सोनिका चंद्रा और पंचायत के उपप्रधान प्यारे लाल भी मौजूद रहे।

सोनिका चंद्रा ने कहा कि युवक मंडल गांव के विकास के लिए बेहतर कार्य कर रहा है। अगर जिले के प्रत्येक पंचायत में युवक मंडल गांव के विकास के लिए कार्य करें तो गांव की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने आने वाले पंचायती राज के चुनाव में वोट करने की अपील की। कहा कि जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष हो चुकी है वे वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाएं। इस दौरान गांव में पौधारोपण भी किया। इस दौरान युवक मंडल के रविद्र ठाकुर, डॉ. निर्मल शर्मा, विशाल कुमार, प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी