नालियों व गलियों की सफाई में जुटी नगर परिषद

जागरण संवाददाता मनाली बरसात के मौसम को देखते हुए नगर परिषद मनाली नालियों व गलियों की सफा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:15 AM (IST)
नालियों व गलियों की सफाई में जुटी नगर परिषद
नालियों व गलियों की सफाई में जुटी नगर परिषद

जागरण संवाददाता, मनाली : बरसात के मौसम को देखते हुए नगर परिषद मनाली नालियों व गलियों की सफाई में जुट गई है। मनाली शहर में भजोगी व सियाल दो नाले बहते है। नगर परिषद ने इन नालों को स्वच्छ करने का कार्य शुरू कर दिया है। बंद पड़ी नालियों को खोलने का भी कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि इस साल कोरोना संकट के कारण कूड़ा कचरा कम निकल रहा है लेकिन वन विहार में कूड़े के ढेर लगे हैं। मनाली में जून में पिछले साल 30 से 35 टन कूड़ा प्रतिदिन निकलता था लेकिन इस साल मनाली से मात्र तीन टन कूड़ा ही निकल रहा है। इन दिनों लगभग करीब टन कूड़ा कुल्लू और भुंतर से आ रहा है। नगर परिषद मनाली के कार्यकारी अधिकारी एनएस वर्मा ने बताया कि इन दिनों जिला भर से लगभग 11 टन कूड़ा प्रतिदिन रांगड़ी के ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंच रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष नीना ठाकुर ने साफ सफाई को लेकर सभी समाजिक संगठनों से सहयोग का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सफाई के प्रति गंभीर है तथा शहर के सभी सात वार्ड में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है।

chat bot
आपका साथी