कानून व्यवस्था बनाए रखना रहेगी प्राथमिकता : मोहन

मनाली थाना प्रभारी मोहन रावत ने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में कानून

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 07:41 PM (IST)
कानून व्यवस्था बनाए रखना 
रहेगी प्राथमिकता : मोहन
कानून व्यवस्था बनाए रखना रहेगी प्राथमिकता : मोहन

जागरण संवाददाता, मनाली : मनाली थाना प्रभारी मोहन रावत ने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता रहेगी। जनता के सहयोग से ट्रैफिक जाम से निजात दिलाई जाएगी। वह मनाली थाना प्रभारी का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मनाली एक पर्यटन स्थल है। हर साल सैलानियों की आमद बढ़ रही है। इस कारण ट्रैफिक जाम की भी समस्या बढ़ी है। कानून व्यवस्था के साथ ट्रैफिक को सुचारू रखने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। मनाली के सभी सामाजिक व व्यवसाय से जुड़े लोग ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने में पुलिस की मदद करें। पुलिस द्वारा मनाली में पहले से ही चलाए गए नशा मुक्ति अभियान को बल दिया जाएगा और नशे के करोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी