कुल्लू-मनाली एनएच जगह-जगह से क्षतिग्रस्त, बहाल होने में लगेगा समय

जागरण संवाददाता, मनाली : बारिश से मनाली-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:55 PM (IST)
कुल्लू-मनाली एनएच जगह-जगह से क्षतिग्रस्त, बहाल होने में लगेगा समय
कुल्लू-मनाली एनएच जगह-जगह से क्षतिग्रस्त, बहाल होने में लगेगा समय

जागरण संवाददाता, मनाली : बारिश से मनाली-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण मार्ग को बहाल करने में समय लग सकता है। मनाली के बूढ़ा कैंप में सियाल नाले की पुलिया टूट गई है। रांगड़ी में करीब 100 मीटर सड़क बह गई है। आलू ग्राउंड में भी सड़क टूटी है जबकि क्लाथ में भी 100 मीटर से अधिक सड़क बह गई है। 15 मील में भी सड़क टूट गई है जबकि डोहरनाला व रायसन के पास सड़क का बड़ा हिस्सा ब्यास की चपेट में आ गया है। नेहरूकुंड पुल, मनाली के वैली ब्रिज, क्लाथ पुल, 15 मील पुल, पतलीकूहल पुल व सेउबाग पुल को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि प्रशासन ने बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन एनएच की हालत को देखते हुए वाहनों की आवाजाही को लंबा समय लग सकता है। एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि वाहन मनाली-नग्गर वामतट मार्ग के रायसन से वैली ब्रिज पार कर रायसन होते हुए कुल्लू पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी