ग्राहकों की सुविधा के लिए खोला जाए काउंटर

बंजार : प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन खंड बंजार की बैठक खंड अध्यक्ष किशन चंद डो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 07:11 PM (IST)
ग्राहकों की सुविधा के लिए खोला जाए काउंटर
ग्राहकों की सुविधा के लिए खोला जाए काउंटर

संवाद सहयोगी, बंजार : प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन खंड बंजार की बैठक खंड अध्यक्ष किशन चंद डोगरा की अध्यक्षता में अंबिका माता मंदिर दुआला में हुई। बैठक में पेंशनर्स के विभिन्न मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा के पश्चात प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें पेंशनर्स ने मांग रखी कि पंजाब नेशनल बैंक बंजार में दो काउंटर की जगह एक ही काउंटर रखा गया है। इस कारण बैंक में हर दिन आने वाले अन्य ग्राहकों के साथ वरिष्ठ नागरिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पेंशनर्स फेडरेशन खंड बंजार ने शाखा प्रबंधक से आग्रह किया है कि ग्राहकों की सुविधा के लिए लेन-देन के दो काउंटरों को खोला जाए। इसके अलावा पेंशनर्स ने सरकार से जुलाई माह की डीए किश्त जारी करने की भी मांग की, करुणामूलक आधार पर नियुक्तियां शीघ्र की जाएं और प्रदेश के उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आय में पेंशन को न जोड़ा जाए। मंहगाई के इस दौर में चिकित्सा भत्ता 2000 हजार प्रति माह दिया जाए। संघ केंद्र सरकार द्वारा पांच लाख रुपये तक आयकर मुक्त करने का स्वागत किया है। बैठक में विशेष रुप से प्रदेश उप सचिव हरि ¨सह नेगी, जिला सह सचिव केहर ¨सह वीर के साथ बंजार खंड महासचिव खीमी राम, सचिव टिकम राम, अंकेक्षक गुमत राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगम राम परमार, दिले राम, लाल ¨सह, लोतम राम, भागू देवी, वेगी देवी, ठाकुरी देवी, कमला देवी, कुंज लाल सर्वटा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी