कैंसर पीड़ित बहू का इलाज करवा रही सास

सास को मॉं और बहू को बेटी का दर्जा दिया जाता है। यह बात कुल्लू जिला के चिचोगी गांव की रहने वाली छाया प्रेमी ने अपनी बहू पूजा के इलाज करवाने का बीड़ा उठाकर साबित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 07:16 PM (IST)
कैंसर पीड़ित बहू का इलाज करवा रही सास
कैंसर पीड़ित बहू का इलाज करवा रही सास

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू जिला के चिचोगी गांव की रहने वाली छाया प्रेमी ने बहू पूजा के इलाज करवाने का बीड़ा उठाया है। छाया प्रेमी ने अपनी 40 वर्षीय बहू पूजा के इलाज करवाने के लिए उसे पीजीआइ ले गई। पूजा देवी गांव चिचोगा मनाली के मूल निवासी है। पूजा देवी का विवाह राजेश के साथ हुआ। दो वर्ष पूर्व राजेश अचानक लापता हो गया। इसके कुछ समय बाद पूजा भी बीमार हो गई। पूजा देवी को 2015 में रसौली की शिकायत हुई और ऑपरेशन करवाकर गुर्दा बाहर निकाला गया। इलाज के पश्चात कुछ समय वह ठीक रही और अपनी आजीविका कमाने लगी। इसके बाद पूजा अचानक बीमारी हुई और चिकित्सक ने उन्हें कैंसर बताया। कैंसर का इलाज करवाने के लिए पीजीआइ का खर्चा उठाने में असमर्थ थी। इसके बाद सास छाया प्रेमी ने अपनी बहू पूजा के इलाज कराने का बीड़ा उठाया। पीजीआइ में उन्हें चिकित्सकों द्वारा कीमोथेरेपी दी जा रही है। छाया प्रेमी 70 हजार रुपये इलाज के लिए खर्च कर दिए। परिवार का खर्च भी छाया प्रेमी ही कर रही है। लेकिन जमा पूंजी खत्म होने पर अब सहायता की दरकार है। ऐसे में कार सेवा दल संस्था के अधिकारियों ने भी उन्हें पांच हजार रुपये की राशि दी व आगे भी मदद की जाएगी।

chat bot
आपका साथी