रुद्राक्ष व चंदन की राखियों की अधिक मांग

बंजार रक्षाबंधन पर्व के नजदीक आते ही बंजार बाजार की दुकानें राखियों की चमक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 06:39 AM (IST)
रुद्राक्ष व चंदन की राखियों की अधिक मांग
रुद्राक्ष व चंदन की राखियों की अधिक मांग

संवाद सूत्र, बंजार : रक्षाबंधन पर्व के नजदीक आते ही बंजार बाजार की दुकानें राखियों की चमकाहट से गुलजार हो चुकी हैं। दुकानदारों ने ग्राहकों, महिलाओं व लड़कियों के लिए तरह-तरह की राखियों को सजा रखा हैं। इन पावन राखियों में रेशम की डोर से लेकर चक्रवाली, चांदी की, रूद्राक्ष आदि की राखियां मौजूद हैं। महिलाएं राखियों की दुकानों में भीड़ लगाए हुए पावन रेशम की डोर को खरीदने में व्यस्त हैं। विशेष तौर से महिलाएं रुद्राक्ष, चंदन, कुंदन व मोल से बनी हुई राखियों को तरजीह दे रही हैं। सामान्य तौर पर इन राखियों का दाम तीन रुपये से 200 रुपये तक हैं। राखियों की दुकानों के अलावा मिठाइयों की दूकानों पर भी भीड़ देखने को मिली है। बंजार के राखी विक्रेता मेद्यना कौल, वैंष्णवी शर्मा, राम पाल, राम मोहन, राधे श्याम आदि का कहना हैं इस साल पिछले साल की अपेक्षा मंदी का सामना करता पड़ा परंतु एक दो दिनों से राखी की काफी लागत हो रही हैं। उपमंडल की महिलाए आशा शर्मा, शीला कौल, इंदिरा दीपक, बीना दीपक, इंदिरा परमार, पूर्वा, अंजना, मीना, रजनी, रामेश्वरी, बवीता, गंगा, याशिका आदि का कहना है कि रक्षाबंधन के पावन पर्व को हम बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।

chat bot
आपका साथी