'मैं नरक से बोल रहा हूं' कहानी का मंचन कल

कुल्लू जिला मुख्यालय कुल्लू के कलाकेंद्र में विभिन्न प्रख्यात लेखकों की कहानियो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 06:48 PM (IST)
'मैं नरक से बोल रहा हूं' कहानी का मंचन कल
'मैं नरक से बोल रहा हूं' कहानी का मंचन कल

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू के कलाकेंद्र में विभिन्न प्रख्यात लेखकों की कहानियों को रंगकर्मी एकल अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू व भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वाधान में श्रृंखलाबद्ध तरीके से इन कहानियों का सफल मंचन किया जाएगा। प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन के सचिव केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि इसी कड़ी में रविवार पांच मई को शाम सात बजे प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की पांच लघु कहानियों की प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी। उन्होंने बताया कि संस्था के तीन कलाकार इन पांचों व्यंग्यों को प्रस्तुत करेंगे। इनमें बदचलन, टॉर्च बेचने वाले व दो नाक वाले लोग कहानी को रंगकर्मी कविता द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। जबकि कलाकार सीता एक मध्यमवर्गीय कुत्ता कहानी को प्रस्तुत करेगी। इसके अलावा सुमित ठाकुर द्वारा मैं नरक से बोल रहा हूं व्यंग्य की प्रस्तुति पेश की जाएगी। केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि परसाई के इन व्यंग्यों को प्रस्तुत करने का मुख्य उद्देश्य युवा रंगकर्मी, रंग प्रेमी और आम दर्शकों तक एक दौर में रचे गए। इस समृद्ध साहित्य को पहुंचाना है जोकि आज के इस दौर में अपनी झूठी शान के लिए किए जाने वाले ढकोसलों और समाज में फैली विसंगतियों का बहुत ही बारिकी से चित्रण करता है। इससे हमारे जीवन के असली रूप को समझने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में अगली एकल प्रस्तुतियां मुंशी प्रेम चंद की कहानियों पर होगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी