एचपी यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ की तर्ज पर हों चुनाव : गुलशन

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव एचपी यूनिवर्सिटी कर्मचारी महासंघ के चुनावों की तर्ज पर होने चाहिए। मुख्य सचिव या कार्मिक विभाग की ओर से एक चुनाव समिति का गठन किया जाए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:23 AM (IST)
एचपी यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ की तर्ज पर हों चुनाव : गुलशन
एचपी यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ की तर्ज पर हों चुनाव : गुलशन

संवाद सहयोगी, कुल्लू : अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव एचपी यूनिवर्सिटी कर्मचारी महासंघ के चुनाव की तर्ज पर होने चाहिए। मुख्य सचिव या कार्मिक विभाग की ओर से एक चुनाव समिति का गठन किया जाए, जिसकी देखरेख में खंड, जिला व प्रदेश स्तर तक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की कार्यकारिणी के चुनाव करवाए जाएं।

जारी बयान में जिला कुल्लू अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता एलआर गुलशन ने कही। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी नेता चुनाव लड़ने का इच्छुक हो, वह चुनाव समिति द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी के समक्ष अमुक पद के लिए अपना नामांकन पत्र भरे। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि सभी विभागों के कर्मचारियों से सदस्यता लेकर उन्हें अप्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनने के लिए अधिकृत किया जाए। इनडायरेक्ट बैलेट सिस्टम से जो भी पदाधिकारी चुनकर आएगा वह खंड से लेकर प्रदेशस्तर तक कर्मचारियों को मान्य होगा। इसके अलावा वही निर्वाचित कार्यकारिणी प्रशासन व प्रदेश सरकार से कर्मचारियों की न्यायोचित समस्याओं को उठाने के लिए अधिकृत होगी। डेलीगेट सिस्टम तुरंत खत्म होना चाहिए क्योंकि इससे डेलीगेट्स की खरीद फरोख्त की प्रबल संभावना बनी रहती है। एलआर गुलशन ने कहा कि जो लोग जीतेंगे उनके कंधों पर कर्मचारियों की समस्याओं को जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से चरणबद्ध तरीके से हल करवाने का बोझ होगा और गुटबाजी भी कुछ हद तक खत्म होगी।

chat bot
आपका साथी