वाहनों के लिए तैयार हुआ छोटा दड़ा पुल

हर वर्ष अपनी दिशा बदलने वाले छोटा दड़ा नाले में बीआरओ में पुल का निर्माण कर लिया है। अगले साल सब ठीक रहा तो राहगीरों सहित सैलानी इस मार्ग पर सुहाने सफर का आनंद ले सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 08:03 PM (IST)
वाहनों के लिए तैयार हुआ छोटा दड़ा पुल
वाहनों के लिए तैयार हुआ छोटा दड़ा पुल

जागरण संवाददाता, मनाली : हर वर्ष अपनी दिशा बदलने वाले छोटा दड़ा नाले में बीआरओ में पुल का निर्माण कर लिया है। अगले साल सब ठीक रहा तो राहगीरों सहित सैलानी इस मार्ग पर सुहाने सफर का आनंद ले सकेंगे। बीआरओ ने इस पुल को तीन सप्ताह के भीतर तैयार के लिया है।

बीआरओ किसी भी काम को करने की ठान लेता है तो उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं। दो दशकों से यह नाला राहगीरों की सिरदर्द बना हुआ था। लेकिन बीआरओ इस ओर ध्यान नही दे रहा था। बीआरओ के डीजी ने भी सड़क का जायजा लेने के बाद हालत पर चिता जाहिर की थी। बीआरओ ने इस नाले पर पुल बनाने की ठानी ओर 20 दिन में पुल को तैयार भी कर लिया। छोटा दड़ा नाले की ऊपर पहाड़ी से हर साल एवलांच गिरता है। एवलांच के कारण सारी सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। नाला भी हर साल अपनी दिशा बदलता है। अगर एवलांच ओर हालात सही रहे तो अगले साल सभी राहगीर इस मार्ग पर कष्टदायक सफर करने से बच सकेंगे।

बीआरओ कमांडर कनर्ल उमा शंकर ने बताया कि नाले पर 50 फिट वैली ब्रिज का निर्माण किया है। बीआरओ 94 आरसीसी ने दिनरात एक कर 20 दिनों के भीतर पुल को तैयार कर लिया है। पहाड़ी से आने वाला एवलांच हर साल सड़क को क्षतिग्रस्त कर देता है तथा नाला भी हर साल अपनी दिशा बदलता है। लेकिन बीआरओ विकट परिस्थितियों में भी सफर को सुहाना बनाने को प्रयासरत है।

chat bot
आपका साथी