रबी फसलों का 15 तक करवाएं बीमा

संवाद सहयोगी कुल्लू फसलों का बीमा करने के लिए कृषि विभाग ने तिथियां निर्धारित कर दी हैं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 03:36 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 03:36 PM (IST)
रबी फसलों का 15 तक करवाएं बीमा
रबी फसलों का 15 तक करवाएं बीमा

संवाद सहयोगी, कुल्लू : फसलों का बीमा करने के लिए कृषि विभाग ने तिथियां निर्धारित कर दी हैं। किसान व बागवान समय रहते बीमा करवाएं। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में मौजूदा साल की खरीफ फसल से लेकर 2022-23 की रबी की फसलों का बीमा करवाने की सुविधा प्रदान की गई है। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजपाल ने बताया कि खरीफ की फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इसमें मक्की तथा धान का बीमा करवाने के लिए 48 रुपये प्रति बीघा की दर से प्रीमियम राशि निर्धारित की गई है। इसमें प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपये तक का बीमा कवर होगा। रबी की फसलों में गेहूं तथा जौ की फसल के लिए प्रति बीघा प्रीमियम राशि 36 रुपये व 30 रुपये निश्चित की गई है। इसके तहत 30 हजार रुपये व 25 हजार रुपये का बीमा कवर किसानों को मिलेगा। रबी की फसलों का बीमा करवाने की तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड करेगा। बीमा करवाने के लिए कंपनी के घनश्याम के मोबाइल फोन नंबर 70188-06168 पर संपर्क किया जा सकता है। ऋणी किसान जो फसल का बीमा नहीं करवाना चाहते हैं, उन्हें बीमा करने की अंतिम तिथि से सात दिन पहले संबंधित बैंक शाखा में लिखित तौर पर सूचित करना होगा।

chat bot
आपका साथी