मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का और मौका

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने के लिए 23 और 24 फरवरी को विशेष शिविर लग रहा है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:08 PM (IST)
मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का और मौका
मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का और मौका

संवाद सहयोगी, कुल्लू : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने के लिए जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 23 और 24 फरवरी को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। किन्हीं कारणों से मतदाता सूचियों में नाम दर्ज न करवा सके मतदाताओं के लिए और अवसर प्रदान किया जा रहा है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि 23 व 24 फरवरी को होने वाले शिविरों के दौरान मतदाता अपने केंद्र पर जाकर मतदाता सूचियों में नाम के दर्ज होने की पुष्टि कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों मतदाता सूचियों में नाम दर्ज नहीं करवा सके पात्र लोगों के लिए यह विशेष अवसर प्रदान किया गया है। अगर किसी व्यक्ति के पास मतदाता पहचान पत्र है लेकिन किन्हीं कारणों से सूची से उसका नाम कट गया है तो वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता है। इसलिए सभी पात्र लोग मतदाता सूची में अपने नाम के दर्ज होने की पुष्टि कर लें। इस वर्ष पहली जनवरी तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज किए जा रहे हैं। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी से मतदान केंद्र पर फार्म-6 लेकर उसे भरना जरूरी है।

आचार संहिता के दौरान जब्त सामग्री के लिए समिति का गठन

लोकसभा चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया के लिए लागू की जाने वाली आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान विभिन्न टीमों द्वारा जब्त की जाने वाली नकदी और अन्य सामग्री से संबंधित औपचारिकताएं व प्रक्रियाओं को पूर्ण करवाने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि एडीएम एवं जिलास्तरीय व्यय निगरानी समिति के नोडल अधिकारी इस समिति के संयोजक होंगे। जिला कोषाधिकारी और सहायक व्यय पर्यवेक्षक को इसका सदस्य बनाया है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों और अधिकारियों का प्रशिक्षण अब 26 को

निर्वाचन प्रक्रिया के लिए नियुक्त किए जाने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेटों और सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अब 26 फरवरी को बचत भवन में होगा। पहले यह प्रशिक्षण 21 फरवरी को होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी