खाडागाड़ पंचायत से 'क्लीन वैली ग्रीन वैली' मुहिम का आगाज

राजीव बग्गा बंजार पर्यटन के मानचित्र पर उभरती जिभी वैली को अब संपूर्ण स्वच्छ बनाने का बीड़ा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 04:30 PM (IST)
खाडागाड़ पंचायत से 'क्लीन वैली ग्रीन वैली' मुहिम का आगाज
खाडागाड़ पंचायत से 'क्लीन वैली ग्रीन वैली' मुहिम का आगाज

राजीव बग्गा, बंजार

पर्यटन के मानचित्र पर उभरती जिभी वैली को अब संपूर्ण स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाने के लिए जिभी वैली टूरिज्म डेवलपमेंट एसोसिएशन (जेवीटीडीए) के पदाधिकारियों ने सराहनीय पहल की है। जिभी वैली को स्वच्छ बनाने के लिए 'क्लीन वैली ग्रीन वैली' मुहिम शुरू की है। पंचायत खाडागाड़ के दायरे से डोर टू डोर कूड़ा कचरा ठिकाने लगाने के लिए नगर पंचायत बंजार के साथ करार किया है। इस मुहिम में ग्राम पंचायत खाडागाड़ के जनप्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जेवीटीडीए के साथ कूड़ा कचरा उठाने के लिए एमओयू साइन करके 'क्लीन वैली ग्रीन वैली' का नारा भी दे दिया है। इस एमओयू के तहत ग्राम पंचायत खाडागाड़ के अंर्तगत आने वाले समस्त बाशिदों का वर्गीकरण करते हुए घरेलू उपभोक्ता, व्यवसायिक उपभोगता, निम्न स्तरीय उपभोक्ता के लिए कूडा़ कचरा ठिकाने लगाने के लिए पंचायत के सभी लोग सहमत हो चुके हैं। इसके तहत पर्यटन उद्यमियों से 50 रुपये प्रति माह प्रति विस्तर, कैफे रेस्टोरेंट 20 रुपये प्रति कुर्सी, सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों से पांच सौ रुपये प्रतिमाह कूड़ा कचरा एकत्र करने के एवज में लिया जाएगा।

घरेलू उपभोक्ताओं को इस दायरे से बाहर रखा गया है। बैठक में कूडा कचरा निष्पादन के लिए व्यापक चर्चा के बाद डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए रणनीति बनाई गई। वैली के कूडे़ कचरे को ठिकाने लगाने के लिए जेवीटीडीए व ग्राम पंचायत खाडागाड़ ने नगर पंचायत बंजार के साथ भी करार किया है।

-------------

आने वाले समय में एसोसिएशन पर्यटन की दृष्टि से उभरती वैली के की सीमावर्ती पंचायतों सजवाड, तांदी, बाहू के साथ भी डोर टू डोर कूड़ा उठाने पर चर्चा करेगी। ताकि समूची जिभी, सोझा, बाहू, खाडागाड़, घियागी, भरठीधार आदि क्षेत्रों को साफ सुथरा रखा जा सके।

-ललित कुमार, अध्यक्ष जेवीटीडीए।

--------------

बैठक में यह रहे मौजूद

'क्लीन वैली ग्रीन वैली' मुहिम को लेकर बैठक में प्रधान खाडागाड़ पूनम वर्मा, उपप्रधान मोहन सिंह, जेवीटीडीए के प्रधान ललीत कुमार, उपप्रधान संदीप कंवर, पूर्व जेवीटीडीए प्रधान भगवान सिंह राणा, ईशान, ऐलू राम, पंचायत के वार्ड सदस्य आशा देवी, दिलीप सिंह, रेवती राम, सुशीला, कुसम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी