मृगा के जंगलों में आग, लाखों की वन संपदा राख

बंजार : ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के साथ सटे मृगा के जंगल में आग भड़कने से लाखों की वन संपदा राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 05:04 PM (IST)
मृगा के जंगलों में आग, लाखों की वन संपदा राख
मृगा के जंगलों में आग, लाखों की वन संपदा राख

जागरण टीम, बंजार : ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के साथ सटे मृगा के जंगल में आग भड़कने से लाखों रुपये की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। इससे जहां वन संपदा के साथ-साथ जीव जंतु भी नष्ट हुए हैं। बंजार से पांच किलोमीटर की दूरी पर दयोरी कलवारी सड़क के उपर जंगलों में भयानक आग भड़की। बंजार में पढ़ने वाले स्कूली छात्रों व कामकाजी व्यक्तियों में रमेश ठाकुर, आशुतोष, सुनील, अंजली हिमानी, पवन, मनोरमा, ममता, किरण, दिलीप ¨सह, चुनी लाल, योगराज ठाकुर, अनु मेहता, मोहन लाल, टेक ¨सह, डाबेराम, कांशीराम, अनिल कुमार, अश्विन कुमार, हेमराज विष्ट, दलीप, गौतम नेगी व साजन आदि ने फोन के माध्यम से इसकी सूचना दी। आग के कारण बंजार से दयोरी-घटगाड-कलवारी सड़क पर चलने वाली बस सेवा को भी दयोरी कैची केलोआगे के एक पास से वापस मोड़ना पड़ा।

पर्यावरण प्रेमी चमन लाल, इंद्र, यज्ञ, महेश्वर का कहना है कि आग लगाने का प्रमुख कारण शरारती तत्व हैं जिन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।

---------------

आग लगने की सूचना मिलते ही टीमों का गठन कर उन्हें मौके के रवाना कर दिया गया है। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।

-कृपाशंकर डीएफओ ग्रेट हिमालयन नेश्नल पार्क शमशी।

-----------------

देयोरी कलवारी सड़क पर जंगल में भड़की आग के कारण बस को पहाडी से गिर रहे पत्थरों के कारण वापिस मोड़ना पड़ा। नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

-नेत्र ¨सह, अड्डा प्रभारी परिवहन निगम बंजार।

chat bot
आपका साथी