बारालाचा दर्रा बहाल, आज आर-पार होंगे वाहन

जागरण संवाददाता मनाली सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) 94-आरसीसी की मेहनत रंग लाई है। बर्फबार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:26 PM (IST)
बारालाचा दर्रा बहाल, आज आर-पार होंगे वाहन
बारालाचा दर्रा बहाल, आज आर-पार होंगे वाहन

जागरण संवाददाता, मनाली : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) 94-आरसीसी की मेहनत रंग लाई है। बर्फबारी के बीच बीआरओ जवानों ने बारालाचा दर्रा को बहाल कर लेह को फिर मनाली से जोड़ दिया है। पांच मार्च से दारचा में फंसे 150 ट्रक चालकों को राहत मिली गई है।

हालांकि बीआरओ ने शुक्रवार को बारालाचा दर्रा बहाल कर दिया था तथा छोटे वाहन आर-पार भी हो गए थे, लेकिन सड़क की हालत ठीक न होने के कारण ट्रक आर-पार नहीं हो पाए थे और शनिवार को भारी बर्फबारी से दारचा से आगे नही बढ़ पाए। शनिवार व रविवार को बारालाचा दर्रा में तीन फीट बर्फबारी हुई थी जिसे देखते हुए बीआरओ ने सप्ताह के भीतर मार्ग खोलने की बात कही थी लेकिन बीआरओ ने तीन दिन के भीतर सड़क बहाल कर दी है।

बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि बीआरओ की टीम ने बर्फबारी के बीच भी सड़क बहाली का कार्य जारी रखा था। बारालाचा दर्रा बहाल कर लिया गया है। एसपी लाहुल स्पीती मानव वर्मा ने बताया कि बीआरओ द्वारा सड़क बहाली के बाद पुलिस ने सोमवार को बारालाचा दर्रे का दौरा किया है। मंगलवार को यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। पांच अप्रैल से फंसे ट्रकों को प्राथमिकता में लेह भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी