खराब मौसम ने रोकी भुंतर-दिल्ली हवाई उड़ान

कुल्लू : दिल्ली-भुंतर हवाई उड़ान के बीच खराब मौसम अड़चन बन रहा है, जिस कारण हवाई सेवाएं बाधित रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Jul 2018 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 10 Jul 2018 07:55 PM (IST)
खराब मौसम ने रोकी भुंतर-दिल्ली हवाई उड़ान
खराब मौसम ने रोकी भुंतर-दिल्ली हवाई उड़ान

संवाद सहयोगी, कुल्लू : दिल्ली-भुंतर हवाई उड़ान के बीच खराब मौसम अड़चन बन रहा है, जिस कारण हवाई उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। जुलाई में ही करीब चार-पांच बार विजीबिलिटी डाउन होने के कारण भुंतर से दिल्ली हवाई सेवा नहीं हो पाई है। मंगलवार को भी मौसम की खराबी के कारण एयर इंडिया का विमान भुंतर एयरपोर्ट से टेक ऑफ नहीं कर पाया है। विजीबिलिटी डाउन होने के कारण कई बार जहाज दिल्ली से भी उड़ान नहीं भर पाता है। मंगलवार को खराब मौसम के कारण उड़ान न होने से दिल्ली से आने यात्री कुल्लू नहीं पहुंच सके हैं। वहीं, कुल्लू से दिल्ली जा रही सवारियां भी नहीं जा पाई हैं। इसके अलावा इन दिनों मौसम खराब रहने और सुबह के समय धुंध होने के कारण हवाई जहाज उड़ान नहीं भर पा रहा है जिस कारण यात्रियों को और दिल्ली से कुल्लू आने वाले सैलानियों को परेशानी हो रही है।

उधर, उड़ानें न होने के कारण कुल्लू-मनाली का पर्यटन कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी भुंतर के निदेशक एए अंसारी ने बताया कि कुल्लू में मौसम खराबी के कारण कम विजीबिलिटी होने से यह समस्या आ रही है।

chat bot
आपका साथी