चित्रकला में आयुष ठाकर रहे प्रथम

जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग कुल्लू एवं हिमकॉस्टे के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल गणित एवं विज्ञान दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 03:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 03:51 PM (IST)
चित्रकला में आयुष ठाकर रहे प्रथम
चित्रकला में आयुष ठाकर रहे प्रथम

जागरण संवाददाता, मनाली : जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग कुल्लू एवं हिमकॉस्टे के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल गणित एवं विज्ञान दिवस पर ऑनलाइन कविता, चित्रकला व अन्य प्रतियोगिताएं करवाई गई।

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक जूही चड्ढा ने बताया कि प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला प्रारंभिक उपशिक्षा निदेशक डा. चांद किशोर की अध्यक्षता में किया गया। प्रतियोगिता में जिला के 35 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डीएवी के छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा। इसमें से आठ में से चार छात्रों ने पुरस्कार जीते। डीएवी मनाली के नौवीं कक्षा के आयुष ठाकुर ने गणित चित्रकला में प्रथम, कक्षा सातवीं के समर ने विज्ञान कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जमा दो कक्षा की आस्था चोपड़ा ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में तीसरा तथा शानवी ने नारा लेखन प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को इनाम के रूप में नकद राशि प्रदान की जाएगी। प्रधानाचार्य आरएस राणा ने प्रतिभागियों व अभिभावकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी